दिल्ली से आकर रेलवे स्टेशन पर करते थे ये कांड, लोगों ने काबू कर की जमकर छित्तर परेड

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में लोगों ने 2 झपटमारों को काबू करके जमकर छित्तर परेड की है। मिली खबर के अनुसार झपटमार प्रवासी युवक से नकदी छीनकर भाग रहे थे इसी बीच लोगों ने युवक का शोर सुनकर नगर निगम जोन-बी के पास 2 झपटमारों को काबू कर लिया। इस दौरान लोगों ने दोनों झपटमारों की जमकर पिटाई की।

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सस्ती टिकट व सीट का लालच देकर अपने साथ ले गए थे और कहने लगे के टीटीई मेरा रिश्तेदार है तुम्हें सस्ती टिकट दिला दूंगा। इसी बीच जब झपटमारों ने यात्री से टिकट के बदले पैसे मांगे। जब यात्री ने टिकट के पर्स से पैसे देने  लगा तो आरोपी उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 2 आरोपियों को पीड़ित संजीव चौधरी की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपियों की पहचान पंकज और सुनील मेहता के रूप में हुई है जोकि दिल्ली में काम करते हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील दिल्ली में रिक्शा चलाने का काम करता है और पंकज दिल्ली में शादी विवाह का कार्ड बनाने की दुकान पर लगा हुआ है।  पुलिस का कहना है कि  आरोपी अक्सर दिल्ली से वारदातों को अंजाम देने के लिए लुधियाना रेलवे स्टेशन व ढंडारी आते हैं। इनके पास से कुछ सिम भी बरामद किए गए हैं। अब तक उक्त आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News