चोरों ने दिन दिहाड़े घर पर किया हाथ साफ, लाखों के गहने व नकदी ले हुए फरार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 02:54 PM (IST)

पटियाला : चोरों द्वारा दिन दिहाड़े एक घर को निशाना बनाया गया। इस दौरान चोर सोने के गहने व नकदी चोरी करके फरार हो गए। यह घटना निकटवर्ती गांव मठियारा की है जहां कश्मीर सिंह के घर से अज्ञात लोग दिनदहाड़े सोने के जेवरात व लाखों रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित कश्मीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुई उसकी पत्नी 9 बजे रोजाना की तरह गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब में चल रहे श्री सुखमनी साहिब के पाठ में शामिल होने चली गईं और वह करीब 10 बजे बनूड़ चले गए।
उन्होंने बताया कि करीब 11 बजे उनकी पत्नी गुरुद्वारा साहिब से घर पहुंची तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। उसकी पत्नी अंदर गई तो देखा कि अलमारी, बेड और पेटियों का सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने तुरंत मुझे कॉल किया। जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी से 18 तोले सोने के गहने और 45 हजार रुपए नकदी गायब हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे, बैड, अलमारी और दराज को अज्ञात लोगों ने चाबियों से खोल दिया था। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी गांव के सरपंच राजिंदर सिंह और बनूर थाने की पुलिस को दी। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्हें करीब 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके बाद बनूड़ थाने की पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
इस मामले को लेकर जब जांच अधिकारी एसआई राम किशन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गांव में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, उसके बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। जल्द ही चोरी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है वह गांव में घनी आबादी वाली जगह है। घनी आबादी वाले इलाके में इस घटना के घटित होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here