Ludhiana :  शहर में चोरों ने मचाया आतंक, रोशनदान तोड़कर दफ्तर के अंदर घुसे चोर

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:54 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) :  थाना जोधेवाल के अधीन आते गुरु विहार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दफ्तर में चोरी करने का मामला सामने आया है,  जिस बारे  आज पीड़ित दिनेश जैन पुत्र देवराज जैन वासी सुंदर नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु विहार में उनकी कपड़े की हौजरी है और आगे दफ्तर बना हुआ है। रविवार को शाम करीब 6 बजे वह अपने दफ्तर को बंद करके घर चले गए और आज सुबह जब दफ्तर खोलने के लिए 9 बजे गुरु विहार पहुंचे तो देखा दफ्तर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ है और अंदर से काफी सम्मान गायब था। 

दिनेश जैन ने बताया कि चोरों द्वारा दफ्तर के रोशनदान को तोड़कर उसमें से अंदर दाखिल हुए और अंदर मंदिर में पड़ी चांदी की मूर्तियां, देसी घी का डिब्बा और अन्य सामान चोरी करके ले गए जिसके बाद उन्होंने चोरी की शिकायत थाना जोधेवाल में दर्ज करवाई गई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटज चेक की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News