चोरों ने गोदाम को बनाया निशाना, लाखों का चावल तथा धान गायब
punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 05:53 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना सदर मोगा के अंतर्गत पड़ते इलाके सलीना लिंक रोड घल्लकलां के पास पड़ते गोदामों से अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए मूल्य का चावल तथा धान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार बसंत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में राघव सेठी निवासी जवाहर नगर मोगा ने कहा कि उनका सलीना लिंक रोड घल्लकलां (जी.टी. रोड) पर राइस राघव फूड्ज कंपनी का गोदाम है। अज्ञात चोरों द्वारा गत 14-15 नवम्बर की रात को गोदाम में घुसकर वहां से 90 गट्टे चावल चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 4.50 लाख के करीब है। इसी तरह कुछ दिन पहले अज्ञात चोरों बी.आर. इंटरप्राइजेज राजकुमार के शैलर कच्चा जीरा रोड मोगा से 225 गट्टे धान चोरी कर ले गए थे। जांच अधिकारी ने कहा कि वह दोनों चोरियों की जांच कर रहे हैं और इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक चोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही चोरी का सुराग मिल जाने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here