राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल से मिले पूर्व सैनिक, की यह अपील

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 02:32 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : पूर्व फौजी संघर्ष समिति के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यावरणविद् राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल को पवित्र काली नदी के किनारे अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया। पूर्व सैनिकों ने संत सीचेवाल से भारत सरकार के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री के नाम मांग पत्र सौंप कर पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कैप्टन एस.पी. सिंह, गुरदीप सिंह, प्रेम सिंह, बलविंदर सिंह, अंगरेज सिंह, जतिंदर सिंह, जोगा सिंह व अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा कि मांगों को लेकर उनके द्वारा 20 फरवरी से दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चितकाल के लिए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें पूर्व सैनिकों के संगठनों से जुड़े सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल हो रहे हैं। भारत भर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की विधवाएं मांगों को लेकर इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिकों से संबंधित पैंशन, पारिवारिक पैंशन, निशक्तता पैंशन आदि मुद्दे चल रहे हैं जिस कारण पूर्व सैनिक विरोध करने को मजबूर हैं। धरने के करीब 70 दिन बीतने के बाद भी सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है जिससे वह मायूस हैं। 3 अप्रैल को हजारों संगठनों ने अपने-अपने जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से मांग पत्र सौंपा। इसके बाद 16 अप्रैल को एन.जे.डी. तिवारी भवन, उपाध्याय मार्ग, दिल्ली सी.ओ. व सैंकड़ों संगठनों ने एक सांझा मंच का गठन कर आंदोलन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस मौके पर कैप्टन एस.पी. शर्मा, तरसेम सिंह, जसबीर सिंह बाजवा, हरभजन सिंह, अरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।

सीचेवाल ने राज्यसभा में मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन

राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल को फैडरेशन ऑफ वैटरन्स एसोसिएशन ने एक मान्यता प्राप्त इकाई के रूप में संलग्न मांग पत्र के अनुसार राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित लाखों पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान की अपील की और संत सीचेवाल से व्यक्तिगत रूप से मांगों को हल करने व इसे लोकसभा और राज्यसभा में उठाने का आग्रह किया। इस पर सीचेवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार से जल्द न्याय मिलेगा। इस बीच राज्यसभा सदस्य ने आश्वासन दिया कि वह पूर्व सैनिकों की समस्याओं का मुद्दा राज्यसभा में जरूर उठाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News