जालंधर में बड़ा झटका, डिप्टी मेयर न बनाए जाने पर इस पार्षद ने छोड़ी AAP

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:50 PM (IST)

जालंधर : शहर में डिप्टी मेयर न बनाए जाने से नाराज चल रहे एक पार्षद द्वारा पार्टी बदलने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि तरसेम लखोत्रा जोकि आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे और आम आदमी पार्टी को समर्थन दे दिया था, पर अब खबर मिल रही है कि डिप्टी मेयर न बनाए जाने पर पार्टी से नाराज होने के चलते आम आदमी पार्टी छोड़ दी है तथा फिर से आजाद ही रहने का निर्णय लिया है। तरसेम लखोत्रा जो कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पा्र्टी में शामिल हुए थे, लेकिन चुनावों दौरान पार्टी की तरफ से टिकट न दिए जाने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी तथा आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे तथा एक बड़ी जीत दर्ज की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News