सच्चे प्यार का मिसाल बनी यह जोड़ी, Video में देखें Blind Couple की प्रेम कहानी

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 05:57 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : प्यार करने वालों को जब खुदा चाहे तो कौन जुदा कर सकता है? ऐसी ही एक प्यारी जोड़ी है जसजीत सिंह और शरणजीत कौर की। इन दोनों के प्यार में पड़ने की कहानी भी बड़ी अनोखी है। दोनों न तो कभी मिले और न ही एक दूसरे को देखा। दरअसल गांव तल्लन निवासी शरणजीत कौर और फगवाड़ा के जगतपुर जट्टा निवासी जसजीत सिंह को रेडियो के जरिए प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे को आवाज के जरिए प्यार करते थे।

वेल्डिंग का काम करते हुए 2003 में जसजीत सिंह की आंखें चली गईं। जसजीत सिंह बताते हैं कि 2013 में उन्होंने रेडियो पर एक आवाज सुनी और उन्हें उस आवाज से प्यार हो गया। वह आवाज शरणजीत कौर की थी, जो अब उनकी पत्नी बन चुकी हैं।

शादी से पहले कई अड़चनें आईं, जिसके बारे में जसजीत और शरण ने मीडिया के जरिए बातें शेयर की हैं। 2 साल पहले इनकी शादी हुई थी और इनके बीच प्यार इतना है कि ये एक पल के लिए भी अलग नहीं हो सकते हैं। शरणजीत को एक उम्मीद है कि अगर कोई अपनी आंखें दान कर दे तो वह इस दुनिया को फिर से देख सकती है। इस कपल की अब एक ही उम्मीद है कि उनका अपना एक घर हो और शरण इस दुनिया को अपनी आंखों से देख सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News