मोरिंडा बेअदबी के आरोपी के संस्कार को लेकर उठी ये मांग
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 05:56 PM (IST)

मोरिंडा : मोरिंडा बेअदबी मामले के आरोपी की मौत के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि समूह संगत ने बेअदबी के आरोपी जसबीर सिंह का मोरिंडा में संस्कार नहीं करने की मांग की है तथा साथ ही सभी लोगों को उसके संस्कार में शामिल न होने की भी अपील की गई है। वहीं दूसरी तरफ संस्कार कहां किया जाएगा, इस बारे स्थिति स्पष्ट नहीं है। आरोपी जसबीर सिंह का शव पटियाला लाया गया और डॉक्टरों के पैनल की ओर से सरकारी राजिंदरा अस्पताल पटियाला की मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
बता दें कि बेअदबी की घटना के 10 दिन के भीतर ही उक्त शख्स की गत रात मौत हो गई थी, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जसबीर सिंह का पोस्टमार्टम पटियाला के अस्पताल में होना है। जसबीर सिंह ने कुछ मोरिंडा के एक गुरु्वारा में ग्रंथी पर जानलेवा हमला कर बेअदबी की घटना को अंजाम दिया था।