नए साल पर पंजाब के इस जिले को मिला तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 04:46 PM (IST)

 चंडीगढ़: पंजाब के शहरों को साफ़-सुथरा रखने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दोआबे के प्रमुख शहर होशियारपुर को नए साल में अति-आधुनिक वैक्यूम क्लीनिंग मशीन मिलेगी। इस मशीन का सफल ट्रायल बीती शाम कैबिनेट मंत्री और होशियारपुर से विधायक ब्रम शंकर जिम्पा की हाजिऱी में किया गया।  

जिम्पा ने बताया कि राज्य को साफ़-सुथरा और सुंदर बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपने को साकार करने की दिशा में होशियारपुर वासियों ने एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ट्रक समेत इस मशीन की खरीद करीब 55-60 लाख रुपए होगी। बस स्टैंड चौक होशियारपुर से वैक्यूम क्लीनिंग मशीन के ट्रायल की शुरुआत करते हुए जिम्पा ने बताया कि यह मशीन जल्द ही होशियारपुर की सफ़ाई के लिए उपलब्ध होगी। इस मशीन की खरीद के बाद होशियारपुर पंजाब के उन चुनिन्दा शहरों में शामिल हो जायेगा जहां साफ़-सफ़ाई ऐसी अति-आधुनिक मशीनों से हो रही है।   उन्होंने बताया कि नए साल के आगमन पर शहर निवासियों को यह तोहफ़ा दिया गया है, जिससे बिना धूल-मिट्टी  उड़ाए शहर को साफ़ किया जा सके। ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द होशियारपुर को डम्प फ्री शहर बनाया जाये और इसके लिए प्रयास शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के विकास के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी और आने वाले समय में विकास की गति और तेज़ की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News