लोगों के लिए बड़ी राहत, अटारी-वाघा बॉर्डर पर अब मिलेगी यह सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:34 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के तहत, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) को पर्यावरण के अनुकूल इलैक्ट्रिक गाड़ियां भेंट की गईं। कार्यक्रम भारत व पाकिस्तान के बीच रोजाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट परेड स्थल, अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित हुआ, जहां हर दिन हजारों देशभक्त दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं।
ये इलैक्ट्रिक गाड़ियां वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और महिलाओं को परेड स्थल पर आरामदायक और सुलभ आवागमन में सहायता करेंगी। यह पहल बैंक की सामाजिक सेवा, राष्ट्र प्रेम और सबको समान सुविधा देने की भावना को दर्शाती है। इस दौरान एस.एस. चंदेल, डी.आई.जी. बी.एस.एफ., कृष्ण शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, एस.बी.आई. चंडीगढ़ सर्किल, बम शंकर मिश्रा, उप महाप्रबंधक, प्रशासनिक कार्यालय, लुधियाना और सतविंदर सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, अमृतसर की गरिमामयी उपस्थिति रहीं, साथ ही बी.एस.एफ. और एस.बी.आई. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बी.एस.एफ. अधिकारियों ने इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और इसे बैंक की बैंकिंग से आगे बढ़कर सेवा की भावना का प्रतीक बताया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here