विवादों में ये मशहूर Sweet Shop, Video हो रहा खूब Viral
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 03:14 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पिछले एक-दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर हलवाई एसोसिएशन ने गहरा एतराज किया है। पंजाब हलवाई संगठन के प्रधान नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जिस हलवाई का नाम लेकर यह वीडियो वायरल की जा रही है, यह उसकी नहीं है बल्कि किसी दूसरे प्रदेश की बताई जा रही है जिसे लेकर सभी हलवाइयों में गहरा रोष पाया जा रहा है। किसी रोष स्वरूप उन्होंने आज ए.सी.पी. साइबर क्राइम सराभा नगर में एक शिकायत देकर मामले की गहराई से जांच करने को कहा है।
लालपुर स्वीट्स के मालिक प्रवीण खरबंदा तथा कपिल खरबंदा ने कहा कि वायरल वीडियो में उनके नाम को बदनाम करने की कोशिश की गई है जबकि उनकी दुकान का नक्शा दिखाई गई वीडियो से एकदम भिन्न है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस वीडियो को अकारण दूसरे ग्रुपों में ना भेजें क्योंकि अब यह साइबर क्राइम का मामला बन गया है। उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में एक हलवाई की दुकान पर मिठाई में से कीड़े निकाल कर दिखाए जा रहे हैं।