कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड की इस गैंगस्टर ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, लारैंस बिश्नोई ग्रुप को बताया जाली
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 04:36 PM (IST)

जालंधरः गांव मल्लियां खुर्द में चल रहे कबड्डी टूर्नामैंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां के हत्याकांड में नए मोड़ आ गया है। इस हत्याकांड को लेकर दो गैंगस्टर ग्रुप आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि लारैंस बिशनोई ग्रुप की तरफ से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी, वहीं अब इस हत्या की जिम्मेदारी कौशल चौधरी गुड़गांव, फतेह नगरी भांबिया ग्रुप ने ली है। भांबिया ग्रुप का कहना है कि संदीप नंगल उनके दुश्मन जग्गू का सारा कारोबार देखता था और कबड्डी खिलाड़ियों को जबरदस्ती नशे के टीके लगाकर खेलने के लिए भेजता था। उन्होंने कहा कि यह जग्गू का साथी था और हमने इसे समझाया भी था, पर यह नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जो हमारे दुश्मन का साथ देगा, उसका यही हश्र होगा। वहीं इस ग्रुप लारैंस पर भी निशाना साधा है।
जिक्रयोग्य है कि गांव मल्लियां खुर्द में चल रहे कबड्डी टूर्नामैंट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पर 4 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वारदात के बाद सभी हमलावर सफेद रंग की कार में फरार हो गए। घायल को तुरंत इलाज के लिए नकोदर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here