Punjab : लॉटरी की आड़ में चल रहा था यह अवैध कारोबार, पुलिस ने कसा शिकंजा
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 08:15 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): लाटॅरी की आड़ में सट्टा लगवाने वालो पर शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 की पुलिस की तरफ से 3 विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 6 के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से 3530 रुपये की नकदी बरामद हुई है।
इंचार्ज इंस्पैक्ट राजेश के अनुसार थाना मॉडल टाऊन में शेर चंदर निवासी कमला नगर,थाना मोती नगर में दीपक कुमार निवासी गांव खासी कलां, राम मिलन निवासी किरती नगर,चंडीगढ़ रोड़, रह्वाजू राम निवासी न्यू शास्त्री नगर,जोधेवाल,चंदर प्रकाश निवासी हरबंस पुरा और थाना जमालपुर में सुखप्रीत सिंह निवासी गुरु अर्जुन देव नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।