सुबह की यह एक आदत बदल देगी आपकी Life

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:49 PM (IST)

जालंधर(रत्ता, खुशबू): कहते हैं कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है क्योंकि हमारे तन और मन का बहुत ही गहरा रिश्ता होता है। इसलिए मन को खुश रखने के लिए जरुरी है कि हम तन को भी हमेशा खुश और स्वस्थ रखें। इसके लिए सबसे जरुरी है कि हम हर रोज सैर करें। रोज सैर करने से न केवल हमारा मन बल्कि शरीर भी पूरी तरह से फिट रहता है।

PunjabKesari, This morning habit will change your life

30 मिनट से अधिक की सैर है जरूरी
डॉ. निपुण ने बताया कि अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि हम हर रोज 30 मिनट से अधिक सैर करें। इससे शुगर के साथ होने वाली अन्य कई तरह की बीमारियों से हमारा बचाव रहता है। इसके साथ ही दिल को भी की तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है। सैर के साथ जरूरी है कि हम एक हेल्दी डाइट लें।
डॉ. निपुण महाजन कार्डियोलॉजिस्ट

यह भी पढ़ें: निगम की मेन बिल्डिंग में गिरी फॉल्स सीलिंग, एक घायल


PunjabKesari, This morning habit will change your life

बढ़ती उम्र के साथ घुटने रहते है सही
सैर करने से न केवल हमारा शरीर बल्कि बढ़ती हुई उम्र के साथ हमारे घुटने भी फिट रहते है। लोगों का मानना होता है कि दर्द होने पर सैर नहीं करनी चाहिए पर सैर करते रहने से जो थोड़े बहुत घुटने सही होते है वह और खराब होने से बच जाते है। रोज सैर करने से हमारा शरीर पूरी तरह से चुस्त रहता है इसलिए हमें हर रोज सैर करनी चाहिए।
डॉ. शुभांग अग्रवाल ऑर्थोपेडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News