बच्चे की इस तस्वीर ने पंजाब को किया शर्मसार, बना चिंता का विषय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब में नशे के डंक ने छोटे-छोटे 10-12 साल के बच्चों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले 6 माह के दौरान नशा करने वालों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है और यह पंजाब सरकार के लिए भी बहुत ही शर्मनाक बात है। यह विचार डिप्टी सी.एल.पी. नेता डा. राज कुमार चब्बेवाल ने जाहिर किए। वह विधानसभा सैशन के बाद मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे। वहीं इस तस्वीर ने हर किसी को झिंझोड़ कर रख दिया है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब के गांवों व शहरों में नशे की समस्या चिंताजनक है। पिछले 6 माह में ओट क्लीनिकों में मरीजों की संख्या 4 लाख से बढ़कर 8 लाख हो गई है। डा. राज कुमार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब पंजाब में झूठे आप्रेशन लोटस की बजाय सरकार को आप्रेशन चिट्टे पर ध्यान देना चाहिए।  उन्होंने अपील की कि ‘आप’ सरकार को समस्त पार्टियों की बैठक बुलाकर नशे के दरिया को रोकने संबंधी रणनीति तैयार करनी चाहिए क्योंकि हमारे बच्चों को महफूज करने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है। 

डा. चब्बेवाल ने कहा कि यह एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बात नहीं है बल्कि मिलकर पंजाब को इस दलदल से निकालने की एकजुट कोशिशें करने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि हम सभी नेताओं, समस्त एन.जी.ओ., अध्यापकों तथा अभिभावकों को तुरंत इस मामले पर अपना-अपना योगदान देते हुए अपने पंजाब के भविष्य अपने बच्चों को इस दलदल में धंसने से बचाने और निकलाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की पहल करनी चाहिए। सरकार को भी इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सख्त व कारगर कदम उठाने चाहिएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News