स्कूल टाइमिंग को लेकर असमंजस की स्थिति में यह स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 09:33 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राज्य में भर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 2 मई से 14 मई तक तक पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी स्कूलों के समय को बदलने का फैसला किया गया है। इसके अनुसार सभी प्राइमरी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे और सभी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7 बजे से 12:30 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन इस फैसले में डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। याद रहे कि राज्य भर में विभिन्न स्कूल ऐसे हैं जहां पर विद्यार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण उन्हें डबल शिफ्ट में चलाया जा रहा है। ऐसे में डबल शिफ्ट वाले स्कूलों की क्या टाइमिंग रहेगी इस संबंध में विभाग अथवा पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग अथवा पंजाब सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। संबंधित स्कूल प्रमुखों का कहना है कि विभाग को इस संबंध में जल्द से जल्द फैसला देना चाहिए ताकि वह उसी हिसाब से सारी व्यवस्था कर सकें।

यह हैं डबल शिफ्ट स्कूल
जोधेवाल बस्ती, सुभाष नगर, जगराओं ब्रिज, छावनी मोहल्ला, इंद्रा पुरी, पीएयू, मल्टीपर्पज आदि सभी स्कूलों में डबल शिफ्ट की व्यवस्था है। अब समस्या यह खड़ी हो गई है कि जो बच्चे दोपहर के समय यानी 1 बजे शुरू होने वाली शिफ्ट में आते हैं वह इतनी भीषण गर्मी में कैसे स्कूल पहुंचेंगे। वही विभिन्न स्कूलों में चलने वाली प्री प्राइमरी कक्षाओं के जिन बच्चों की क्लास 1 से 3 बजे तक होती है वह इतने छोटे बच्चे इतनी भीषण गर्मी कैसे बर्दाश्त करेंगे। यह तो विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं। अध्यापकों और अभिभावकों का कहना है कि सरकार को इन स्कूलों को भी ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहिए था, अब डबल शिफ्ट वाले स्कूल दूसरी शिफ्ट में आने वाले विद्यार्थियों का क्या करेंगे यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द ही से संबंध में कोई फैसला देने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News