अजब है इस गांव की दास्तां, एक गलती से हो जाता है काम तमाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 02:11 PM (IST)

संगरूर(राजेश कोहली): संगरूर का गांव झनेड़ी अपने आप में कई रहस्य समाई बैठा है। इस गांव में एक धार्मिक स्थान है डेरा बाबा माधोदास जी का। मान्यता है कि कोई भी गांववासी गांव में इस डेरे से ऊंचा मकान नहीं बना सकता, अगर कोई ऐसी हिम्मत करता है तो उसका वंश खत्म हो जाता है। इस डर के चलते गांव में कोई भी मकान इस डेरे से ऊंचा नहीं है। एक बार किसी ने हिम्मत करके डेरे से ऊंची हवेली बनाई थी परन्तु फिर उसका वंश आगे नहीं बढ़ सका। वंश को आगे बढ़ाने के लिए उनको हवेली छोडऩी पड़ी थी। यह हवेली आज भी खंडर हो चुकी है।

PunjabKesari

बाबा माधोदास के डेरे को लेकर गांव में काफी श्रद्धा है। मान्यता है कि बाबा माधोदास जी ने यहां आकर तपस्या की थी। लोगों का कहना है कि इस डेरे में आकर उनके रोग दूर हो जाते हैं। बीमारी चाहे कितनी भी गंभीर हो यहां आकर ठीक हो जाती है। फिलहाल गांव झनेड़ी लोगों के लिए रहस्य का कारण बना हुआ है। लोग समझ नहीं पा रहे कि वह क्या शक्ति है, जिस कारण यहां कोई भी डेरे से ऊंचा मकान नहीं बना सकता। लोग यहां मन्नतें मांगने आते हैं परन्तु डेरे से ऊंचा मकान बनाने की हिम्मत कोई नहीं करता। 

Image result for वंश को आगे बढ़ाने के लिए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News