Punjab: ड्राइविंग टेस्ट देने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, दूर हो जाएगी ये परेशानी

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 05:39 PM (IST)

जालंधर : ड्राइविंग ट्रैक पर जनता की परेशानी को लेकर कैबिनेट मंत्री मोहिन्द्र भगत द्वारा ट्रैक का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके आर.टी.ए. अमनपाल सिंह, ए.टी.ओ. विशाल गोयल सहित सीनियर अधिकारी उपस्थित रहे और सिस्टम की तकनीकी खराबी के बारे मंत्री भगत को अवगत करवाया।

भगत ने कहा कि लोगों की सुविधा के ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा, ताकि आवेदक को लंबी लाइनों में खड़े होने के बजाय आराम से वेटिंग रूम में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सके। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी ठीक होने तक, टोकन सिस्टम आवेदकों के सम्मान को बनाए रखते हुए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भगत ने परिवहन विभाग के सीनियर अधिकारियों से बात की और बताया कि काम को उचित ढंग से चलाने के लिए जल्द ही ट्रैक पर डेटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जालंधर ड्राइविंग ट्रैक पर काम का बोझ कम करने के लिए नकोदर में एक नया ड्राइविंग ट्रैक स्थापित किया जाएगा, जिससे नकोदर, शाहकोट, मेहतपुर और मलसिया के आवेदकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग इसके लिए उपयुक्त जगह की सक्रियता से तलाश कर रहा है और नया ट्रैक स्थापित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। वेटिंग हॉल में सुविधा, बैठने का उचित प्रबंध, पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने ट्रैक पर आवेदकों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि समस्याओं को जल्द हल कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News