बाजार का आचार खाने वाले हो जाएं सावधान, डिब्बा खोलते ही फूली परिवार की सांसे

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 10:52 AM (IST)

फाजिल्का:  उपमंडल के गांव चान्नवाला में एक घर में खाने के लिए रखे अचार के डिब्बे में मरा हुआ सांप का बच्चा देखकर दहशत का माहौल हो गया। यह अचार का डिब्बा गांव के एक अचार विक्रेता से खरीदा था।

a dead snake was found in a pickle box

जानकारी देते हुए गांव चान्नवाला निवासी परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने गांव में आए एक अचार विक्रेता से डिब्बा बंद अचार खरीदा था। उन्होंने इस डिब्बे में से काफी सारा अचार निकालकर खा लिया और इस डिब्बे में केवल कुछ ग्राम अचार ही बचा। परिवार के एक सदस्य ने अचार निकालने के लिए जब अचार को चम्मच से निकाला तो उसमें मरा हुआ सांप का बच्चा निकला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News