Birthday पर बाजार से खरीदा मंचूरियन, जब खोल कर देखा तो दंग रह गया परिवार

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 11:53 AM (IST)

लुधियाना : जन्मदिन के मौके पर बाजार से खरीद कर लाए मंचूरियन के कारण एक व्यक्ति को अपने रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। जानकारी देते हुए मनिंदर सिंह ने बताया कि उसने प्रताप चौक स्थित माधव फास्ट फूड की दुकान से मंचूरियन खरीदा था। जन्मदिन मनाने के लिए जैसे ही रिश्तेदारों के सामने मंचूरियन खोला तो वह खराब निकला, जिस कारण उसे अपने रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। मंचूरियन खट्टा होने के कारण जब इस संबंध में ग्राहक ने दुकानदार से बात की तो वह तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।      

स्ट्रीट फूड से करें परहेज

गर्मी के मौसम में खाने-पीने का सामान जल्दी खराब हो जाता है। लोगों को चाहिए कि वह घर का बना ही खाना खाएं और स्ट्रीट फूड से परहेज करें। गौरतलब है कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में कुछ दुकानदार खराब खाने-पीने का सामान ग्राहकों को परोसते रहते हैं, जिस कारण लोगों को कई तरह की बिमारियां लग जाती है और कई मामलों में फूड पॉइजनिंग होने के कारण अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ जाता है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News