अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की पेमेंट Transaction का मामला, आरोपी से हजारों यूरो व ढाई किलो सोना बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 11:59 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट की पेमेंट की ट्रांज़ेक्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किए आरोपी सन्नी वर्मा से बड़ी मात्रा में रिकवरी की है। जोनल डायरेक्टर अमनजोत सिंह ने बताया कि जांच के दौरान लुधियाना व जालंधर में रेड कर कार्रवाई करते हुए 79 हजार यूरो (करीब 73 लाख रुपए भारतीय करंसी), ढाई किलो सोने के आभूषण व बिस्कुट बरामद किए गए हैं।
स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एन.सी.बी. को आरोपी से ड्रग मनी के जरिए कमाए गए करोड़ों रुपए मिलने की आशंका है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद हवाला कारोबारियों में दहशत फैल गई है और कुछ एक फरार हो गए हैं। जिसको लेकर टीम आरोपी से पूछताछ कर अलग-अलग स्थानों पर रेड कर रही है।
गौरतलब है कि टीमें पिछले काफी समय से आरोपी को पकड़ने के लिए गुप्त कार्रवाई कर रही थीं और टीम ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारी मात्रा में दस्तावेज इकट्ठे कर लिए थे। मौका देखते ही टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एन.सी.बी. की तरफ से इस ड्रग तस्करी के मामले में 18वें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने लुधियाना रेड कर मुख्य किंग पिन अक्षय छाबड़ा के ड्राइवर संदीप सिंह को गिरफ्तार किया था और इसी कड़ी को जोड़ते हुए 3 अफगानी नागरिकों सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए आरोपी फिलहाल अलग-अलग जेलों में बंद हैं। सूत्रों का कहना है कि एन.सी.बी. की तरफ से हवाला कारोबार करने वाले कुछ लोगों पर नज़र रखी जा रही है जोकि इस आरोपी के साथ मिलकर पैसों को हवाले के जरिए अन्य देशों में भेजते और मंगवाते थे। आरोपी ही ड्रग तस्करी से आने वाली सारी पेमेंट का हिसाब रखता था और इस काले धन को सफेद करने का धंधा करता था। टीम इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी किस तरह से काले धन को सफेद करता था और किस धंधे के जरिए वो ऐसा करता था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को लेकर उसकी चल व अचल जायदाद का पता लगाया जा रहा है एवं उसके कुछ बैंक खातों को भी सीज़ किया गया है। आरोपी से कुछ संदिग्ध मोबाइल भी मिले हैं।
गैंगस्टरों के साथ संबंधों को लेकर जांच शुरू
इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट की पेमेंट को इधर से उधर करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए किंग पिन अक्षय छाबड़ा के साले सन्नी वर्मा से एन.सी.बी. गहनता से पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों की तरफ से एक बड़ी खेप मंगवाने की तैयारी की जा रही थी। टीम के द्वारा आरोपी के गैंगस्टरों के साथ संपर्क को लेकर भी जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here