पंजाब के इस मंदिर के प्रधान और पंडित को मिला धमकी भरा पत्र, लिखी ये बड़ी बात
punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 02:58 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा की पॉश कॉलोनी न्यू मॉडल टाउन के रतनपुरा में स्थित शिव मंदिर की कमेटी के अध्यक्ष और पंडित को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है।
धमकी पत्र कथित तौर पर बब्बर खालसा फोर्स का हवाला देकर हिंदी में लिखा गया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर मंदिर के बाहर लगा हुआ स्पीकर को तुरंत बंद नहीं किया गया तो मंदिर समिति के अध्यक्ष और पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि मंदिर के अंदर स्पीकर चलाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस पत्र के मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि सूत्रों का दावा है कि जिस तरह से पत्र लिखा गया है यह किसी की शरारत हो सकती है। बताया जा रहा है कि मामले की सूचना फगवाड़ा पुलिस को दे दी गई है।