कांग्रेस व अकाली दल में रह चुके हैं आम आदमी पार्टी के तीन मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 03:51 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): आम आदमी पार्टी द्वारा अपने टकसाली नेताओं को नजरअंदाज करके जिन पहली बार जीतने वाले विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें से तीन पहले कांग्रेस व अकाली दल में रह चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से होशियारपुर के ब्रह्म शंकर का नाम शामिल है जो कांग्रेस के पार्षद, जिला प्रधान व पी.एस.आई.डी.सी. के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः प्यार में पागल विवाहित महिला और युवक ने उठाया खौफनाक कदम

अजनाला से विधायक कुलदीप धालीवाल पहले कांग्रेस में थे लेकिन 2019 के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसी तरह पट्टी से विधायक लालजीत भुल्लर पहले अकाली दल व कांग्रेस दोनों के साथ काम कर चुके हैं और 2019 के बाद से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि भोआ से विधायक बने लाल चंद पहले कांग्रेस या अकाली दल से तो नहीं लड़े लेकिन बतौर कामरेड 2019 के दौरान गुरदासपुर से डेमोक्रेटिक गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News