जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के किए कड़े बंदोबस्त

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 05:43 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर जिला के विधानसभा हलका फिरोजपुर शहरी, ग्रामीण गुरुहरसहाय और विधानसभा जीरा में 20 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स की कंपनियां भेजी हैं। पैरामिल्ट्री फोर्स और पंजाब पुलिस लगातार गश्त, नाकेबंदी और चेकिंग कर रही है। इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां एस.एस.पी. फिरोजपुर डॉ. नरिंदर भार्गव ने बताया कि जिले में कुल 602 मतदान केंद्र हैं, जिन्हें अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां वीडियोग्राफी के दौरान मतदान होगा।

एस.एस.पी. ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को कायम रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाएगे और किसी भी असामाजिक तत्वों को सिर उठाने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछले कई दिनों से पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स जिले में 24 घंटे गश्त, नाकेबंदी और चेकिंग कर रहे हैं और डॉग स्क्वायड की मदद से रेलवे स्टेशनों और बसों की चेकिंग के साथ-साथ हर जगह की तलाशी ली जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को बिना किसी डर के मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां चुनाव संबंधी कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतों के संबंध में दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस और नागरिक प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। अगर उन्हें वोट देने के लिए किसी भी तरह से डराया या धमकाया जाता है, तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करनी चाहिए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News