जालंधर में मनी एक्सचेंज में हुई लूट का मामला ट्रेस, पढ़ें कौन था लूट में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 04:18 PM (IST)

जालंधर (वरुण): बस स्टैंड नजदीक अरोड़ा मनी एक्सचेंज के मालिक राकेश कुमार से गन प्वाइंट पर हुई लूट का मामला पुलिस ने 24 घंटों में ट्रेस कर लिया है। यह लूट मनी एक्सचेंजर में काम करने वाली महिला स्टाफ की मिलीभगत से हुई थी जबकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

यह सारा मामला सीआईए स्टाफ-1 ने ट्रेस किया है। लूट के बाद से ही सीआईए स्टाफ की टीम सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन रिसोर्सेज से लुटेरों तक पहुंचने के प्रयास कर रही थी। बैंक से पैसे लेकर आने वाली महिला स्टाफ कर्मी की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी। सूत्रों की माने तो पुलिस ने लुटेरों से 2.60 लाख रुपए और कैनेडियन डॉलर भी बरामद कर लिए हैं। जल्द ही पुलिस इस सारे मामले को सार्वजनिक करेगी।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News