पंजाब के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, सख्त हुई Punjab Police

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 02:19 PM (IST)

लुधियाना: शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि अगर आप के पुलिस के हत्थे लग गए तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है। 

दरअसल, नवंबर माह के दौरान ही ट्रैफिक पुलिस ने 276 वाहन चालकों के चालान काटे, जो गाड़ी चलाते समय नशे में थे। ट्रैफिक पुलिस भले ही पिछले कई महीनों से नशे में वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन नवंबर महीने में रिकॉर्ड तोड़ चालान काटे गए हैं। पिछले कई महीनों से ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन नवंबर महीने में रिकॉर्ड तोड़ चालान काटे गए हैं। इनका नेतृत्व ट्रैफिक पुलिस के जोन प्रभारी कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शराब चौकियों के लिए जिन प्वाइंटों को चुना है उनमें चंडीगढ़ रोड, मल्हार रोड, जालंधर बाईपास, साउथ सिटी, इश्मित चौक, ढंडारी, लोधी क्लब, जी .एन ई. कॉलेज रोड आदि प्रमुख हैं।

एल्कोमीटर की सहायता से कर रहे जांच
ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीमें अल्कोहल मीटर की मदद से वाहन चालकों का अल्कोहल टैस्ट करती हैं। टेस्ट पॉजिटिव आने पर वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस के पास दर्जनों एल्कोमीटर उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News