ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 12:20 PM (IST)

कुराली(बठला): ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने संबंधी एस.एस.पी. कुलदीप सिंह के हुक्मों पर डी.एस.पी. मुल्लांपुर गरीबदास अमरोज सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अवतार सिंह और अन्य मुलाजिमों की ओर से बस अड्डे पर नाका लगाया गया और इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की चैकिंग करते हुए लगभग 31 चालान काटे गए।

चैकिंग दौरान वाहन चालकों के कागजातों की जांच की गई। इस मौके डी.एस.पी. अमरोज सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर लगाम कसने के लिए चैकिंग मुहिम चलाई जा रही है जिससे लोग ट्रैफिक नियमों की पालना करने संबंधी जागरूक हो सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News