Traffic Rules हुए सख्त! Punjab Police ने फिर शुरू किया 6 साल पुराना System

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 04:01 PM (IST)

लुधियाना: शहर के लोगों को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर पुलिस को चकमा देना अब मुश्किल होगा। शहर के कई चौकों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोबारा ई-चालान शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस द्वारा करीब 6 वर्ष पूर्व शहर के 6 चौकों में ई-चालान शुरू किए गए थे जिसके बेहतर नतीजे सामने आए थे। इन चौकों में लोगों ने रैड लाइट जंप करना बंद कर दिया था लेकिन तकनीकी कमियों और ट्रैफिक सिग्नल अपग्रेडेशन के चलते ई-चालान का काम कुछ वर्षों से बंद पड़ा था, क्योंकि अब नगर निगम द्वारा कई चौकों में नए ट्रैफिक सिग्नल लगवा दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी ई चालान पर जोर देने के लिए कमर कस ली है। ई-चालान का अधिक जोर रेड लाइट जंप, डेंजरस ड्राइविंग, ज़ेबरा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन की अवहेलना पर अधिक रहेगा।

रजिस्टर्ड पते पर पहुंचेगा ई-चालान
नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के ई-चालान उनके वहां के रजिस्टर्ड नंबर के पते पर पहुंच जाएंगे। वाहन चाहे कोई भी चालक चला रहा हो लेकिन चालान रजिस्टर्ड मालिक के पते पर जाएगा, जिसका ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

बाकी चौकों पर भी होगा ई चालान का काम शुरू
बता दें कि अभी ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के कुछ चौकों में ही ई चालान की कार्रवाई दोबारा शुरू की गई है। इसके बाद शहर के अन्य चौकों को भी इस योजना में शामिल कर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के ई चालान शुरू कर दिए जाएंगे।

लोग नियमों के अनुरूप ही करें ड्राइविंग : ए.सी.पी. जतिन
वहीं ए.सी.पी. ट्रैफिक जतिन बांसल का कहना है कि शहर के लोग नियमों के अनुरूप ही ड्राइविंग कर पुलिस विभाग को सहयोग करें। उन्होंने वाहन चालकों को अपील की है कि वह रेड लाइट सिगनल का सम्मान करें और कभी भी जंप न करें। इसके साथ ही हमेशा हैल्मेट तथा सीट बैल्ट का प्रयोग जरूर करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News