दर्दनाक हादसा : करंट लगने से मां-बेटी की मौत, मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 11:56 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पटियाला के सरहिन्द रोड क्षेत्र में पड़ते अलीपुर स्थित घर में पंखा चला कर सो रही मां-बेटी की करंट लगने के कारण मौत हो गई।

वर्णनयोग है कि उक्त क्षेत्र थाना अनाज मंडी अधीन आता है। थाना अनाज मंडी की पुलिस की तरफ से 22 वर्षीय मृतक विवा और 1 वर्षीय बेटी साईना के पिता के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाशों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार सदस्यों के हवाले कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक विवा के पति शिव दर्शन राम के बयानों के मुताबिक दोपहर समय पर दोनों मां-बेटियां गर्मी होने के कारण पंखा चला कर बिस्तरे पर सो रही थीं कि अचानक पंखे में करंट आ गया और पैर पंखे पर लगने के कारण पंखा भी मृतकों के ऊपर ही गिर गया और करंट लगने के कारण दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच करने पर देखा गया कि दोनों मृतकों के शरीर के जिस हिस्से पर पंखा गिरा था वहां करंट लगने के कारण जलने के निशान भी बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News