हाईवे पर दर्दनाक हादसा, परिवार सहित धार्मिक स्थल जा रही महिला की दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 04:28 PM (IST)
टांडा उड़मुड़ (पंडित): फोकल प्वाइंट टांडा के पास हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब तलवंडी झंडेर गांव से दसूहा स्थित एक धार्मिक स्थल पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में राजविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शरीर बुरी तरह कुचल गया। हादसे में उनके पति गुरनाम सिंह और 8 वर्षीय बेटा युवराज सिंह घायल हो गए।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह और आंचल की सड़क सुरक्षा बल की टीम की मदद से घायलों को टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की एक टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इस मौके पर विधायक जसवीर सिंह राजा ने घायलों का हालचाल जाना। टांडा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक को कब्जे में ले लिया और शोपियां (जम्मू-कश्मीर) निवासी चालक जुबैर अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

