विदेशी धरती पर इस पंजाबी की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 10:55 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ः टांडा के गांव मियानी से संबंधित नौजवान की इटली में हुए सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। मृतक नौजवान की पहचान पूनमदीप सिंह शैरी (26) के रूप में हुई है।
शैरी के साथ हुई अनहोनी के बारे में उसकी माता मनजीत कौर को रविवार दोपहर इटली से आए फ़ोन से पता लगा। शैरी पिछले 10 साल से इटली के मानतोवा शहर में रह रहा था।
उसका एक भाई परिवार सहित कनाडा रहता है और माता गांव मियानी रहती है। बताया जा रहा है कि अपने घर आते समय उसकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here