हादसा : तेज रफ्तार PRTC की बस ने 12 वर्षीय बच्चे को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 04:18 PM (IST)

तरनतारन : तरनतारन में हुए भीषण सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मक्खू की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पी.आर.टी.सी. की बस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिसके बाद बच्चे को गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पर उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान 12 वर्षीय पूवश मित्तल के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना हरिके पत्तन की पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए तथा घायल बच्चे को जल्द अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज दौरान बच्चे की मौत हो गई है। वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तथा इलाके में माहौल गमगीन हो गया है। वहीं बस चालक बलजिंद्र सिंह निवासी भुबाणा जिला पटियाला को नामजद कर लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मक्खू की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पी.आर.टी.सी. की बस ने 12 वर्षीय को टक्कर मार दी तथा मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद बच्चे को गुरुनानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई है।