Punjab : सड़क हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां, 4 साल की बच्ची की मौ''त, कई घायल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 05:00 PM (IST)

पटियाला (कवलजीत) : नाभा रोड पर स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर में 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम शैलजा बताया जा रहा है जोकि दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुई है। वहीं घटना दौरान घायल 17 साल के भाई इमरान और 35 साल की मां सलमा व दादी को इलाज के लिए अमर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरा परिवार गांव धबलान का रहने वाला है। परिवार स्विफ्ट गाड़ी में नाभा से पटियाला की ओर आ रहा था कि रास्ते में ट्रक से उनकी टक्कर हो गई जिसमें एक 4 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई, जबकि पूरा परिवार घायल हो गया है। पुलिस ने इलाज के लिए अमर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि यह गलती ट्रक चालक की बताई जा रही है जो ओवरलोड था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और स्विफ्ट गाड़ी से टकरा गई फिलहाल ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया है।