Punjab: अचानक चलती Train में मची भगदड़! बुरी तरह सहम गए यात्री

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 10:00 AM (IST)

दसूहा : बेगमपुरा एक्सप्रैस गाड़ी जो जम्मू से वाराणसी जा रही थी इंजन में आई खराबी के कारण आज शाम लगभग 6 बजे इस गाड़ी को दसूहा रेलवे स्टेशन से पहले गुरुद्वारा टक्कर साहिब के नजदीक रोक दिया गया। इससे रेलवे ट्रैक जाम हो गया। रेलवे ट्रैक जाम हो जाने के कारण कई गाड़ियों को पीछे ही अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। इससे क्षेत्र में कई तरह की अफवाहे फैल गईं तथा कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जब रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इंजन खराब होने के कारण यह गाड़ी ट्रेक पर ही रूक गई थी। उसे पठानकोट से इंजन मंगवाकर पहले दसूहा स्टेशन पर पहुंचाया गया। बाद में रेलवे अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करते हुए इस गाड़ी को जालंधर रेलवे स्टेशन से एक और इंजन मंगवाकर वाराणसी के लिए रवाना किया।जी.आर.पी. चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कोई भी हादसा नहीं हुआ, बल्कि इंजन खराब होने के कारण यह समस्या हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News