अर्चना एक्सप्रैस में बम की सूचना के बाद जानें ट्रेनों का स्टेटस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 01:15 PM (IST)

जालंधर(जसलीन): कैंट रेलवे स्टेशन पर अर्चना एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप मच गया है। किसी ने स्टेशन मास्टर को फोन पर सूचना दे कहा कि ट्रेन में तीन बम है। इसके बाद ट्रेन को रेक लिया गया और सर्च अभियान जारी है। पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला खुद स्टेशन पर फोर्स के साथ मौजूद है। इस खबर के बाद ट्रेनों के अाने-जानें पर प्रभाव पड़ा।

ये ट्रेंने हुई प्रभावित

1.जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रैस अभी स्टेशन पर खड़ी है।
2.अमृतसर से बाद्रा जानें वाली पश्चिम एक्सप्रैस भी स्टेशन पर खड़ी है।
3.रुड़केला- जम्मू एक्सप्रेस (टाटा मूरी) स्टेशन पर 10 घंटे लेट पहुंची है।
4.अर्चना एक्सप्रैस रुकने के कारण पश्चिम एक्सप्रैस,दादर एक्सप्रेस अमृतसर -लुधियाना पैसेंजर  इतयादि ट्रेनें प्रभावित हुई ।
5.इसके अलावा फिरोजपुर से चलकर होशियारपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जालंधर में रद्द कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News