Excise and Taxation विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, पढ़ें पूरी सूची

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 05:11 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): पंजाब सरकार द्वारा आबकारी एवं कराधान विभाग में सेवारत 30 उप आबकारी एवं कराधान कमिशनरों तथा सहायक आबकारी एवं कराधान कमिशनरों के तबादलों व तैनातियों के आदेश जारी किए गए हैं। वित्त कमिशनर आबकारी एवं कराधान विभाग विकास प्रताप द्वारा जारी इस सूची में तमाम अधिकारियों को तत्काल अपने नए तैनाती स्थानों पर पदभार संभालने के लिए कहा गया है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनकी सूची निम्न है। 

रंधीर कौर - उप स्टेट कर कमिशनर, फरीदकोट मंडल

दरबीर राज - उप स्टेट कर कमिशनर, लुधियाना मंडल

शालिन वालिया - उप स्टेट कर कमिशनर, जालंधर मंडल

राजविन्द्र कौर बाजवा - ज्वायंट डायरेक्टर (जांच), पटियाला एवं अतिरिक्त चार्ज ज्वायंट डायरेक्टर (जांच), बठिंडा

रंजीत सिंह - उप स्टेट कर कमिशनर फिरोजपुर मंडल एवं अतिरिक्त चार्ज उपस्टेट कर कमिशनर (अपील), फिरोजपुर, हेडक्वाटर एट बठिंडा

अंजलि सिंह - सहायक स्टेट कर कमिशनर, तरनतारन

सुनील कुमार - सहायक स्टेट कर कमिशनर एस.आई.पी.यू, माधोपुर

अनुराग भारती - सहायक स्टेट कर कमिशनर, जालंधर-1 एवं अतिरिक्त चार्ज सहायक स्टेट कर कमिशनर, कपूरथला

हरसिमरत कौर ग्रेवाल - सहायक स्टेट कर कमिशनर (ऑडिट), लुधियाना

हरजिन्द्र सिंह - सहायक स्टेट कर कमिशनर (ऑडिट), अमृतसर

भूपिन्द्र पाल भाटिया - सहायक कमिशनर आबकारी, होशियारपुर रेंज

संजीव मदान - सहायक स्टेट कर कमिशनर, एस.आई.पी.यू, शम्भू

प्रदीप कौर ढिल्लों - सहायक स्टेट कर कमिशनर, एस.आई.पी.यू पटियाला

यादविन्द्र सिंह - सहायक स्टेट कर कमिशनर, मुख्य कार्यालय पटियाला

विनोद पहूजा - सहायक स्टट कर कमिशनर, एस.आई.पी.यू, लुधियाना

गुलशन हुरिया - सहायक स्टेट कर कमिशनर, फिरोजपुर

मनोहर सिंह - सहायक स्टेट कर कमिशनर, सैंट्रल एस.आई.पी.यू, पटियाला

राजेश भंडारी सहायक स्टेट कर कमिशनर, लीगल सैल, मोहाली

राजू धमीजा - सहायक कमिशनर आबकारी, कपूरथला

इंद्रजीत सिंह - नागपाल सहायक कमिशनर आबकारी, लुधियाना वैस्ट

शुभी आंगरा - सहायक स्टेट कर कमिशनर, एस.आई.पी.यू रोपड़

सुपनंदनदीप कौर उप्पल - सहायक स्टेट कर कमिशनर, गुरदासपुर

अजय कुमार - सहायक स्टेट कर कमिशनर, अमृतसर-1

इंद्रपाल सिंह बजाज - सहायक स्टेट कर कमिशनर, फाजिल्का एवं अतिरिक्त चार्ज सहायक स्टेट कर कमिशनर, एस.आई.पी.यू फाजिल्का

रंधीर सिंह - सहायक कमिशनर आबकारी, बठिंडा रेंज

अमन गुप्ता - सहायक स्टेट कर कमिशनर जांलधर-3

मंदीप कौर - सहायक स्टेट कर कमिशनर, लुधियाना-2

रमनदीप कौर - सहायक स्टेट कर कमिशनर, जालंधर-2

जीतपाल कौर - सहायक आबकारी एवं कर कमिशनर, लुधियाना मंडल एट श्री फतेहगढ़ साहिब

सुनीता जगपाल - सहायक स्टेट कर कमिशनर (ऑडिट) श्री फतेहगढ़ साहिब एट मोहाली

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News