लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर लड़के ने की घटिया करतूत, रिश्ता तक टूटा...
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 04:44 PM (IST)

मोगाः मोगा निवासी एक लड़की ने अपने कथित प्रेमी पर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करने के आरोप लगाए है। इस संबंध में पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी धर्मवीर सिंह निवासी मोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात धर्मवीर सिंह के साथ हुई थी, जिसने धीर-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और बाद में उसे तंग परेशान करना शुरू कर दिया और धमकियां देने लगा। उसने कहा कि कथित आरोपी ने उसे बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें अपलोड कर दी और मेरे रिश्तेदार को भी भेज दी, जिस कारण मेरा रिश्ता भी टूट गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही कथित आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।