अमेरिका भेजने के सपने दिखा ट्रैवल एजेंट ने मारी 25 लाख की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 03:40 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन): अमरीका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी करने वाले फ़र्ज़ी एजेंट खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एसएसपी को दी शिकायत में राजविन्दर सिंह पुत्र गुरबचन सिंह ने बताया कि किसी पहचान वाले की जानकारी के आधार पर उसने अमरीका जाने का सौदा ट्रैवल एजेंट चमकौर पुत्र राम स्वरूप निवासी गाँव चक्क हाजीपुर (होशियारपुर) के साथ करके उसे 25 लाख रुपए की रकम अलग-अलग तारीखों पर दी थी।

उसने बताया कि उक्त एजेंट ने उसे जल्द ही अमरीका भेजने का भरोसा दिया था परन्तु न तो उसने उसे अमरीका भेजा और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। ऐस्स. ऐस्स. पी. को दी शिकायत में उसने अपनी रकम वापस करवाने और आरोपी एजेंट ख़िलाफ़ कानून के अंतर्गत बनती कार्यवाही करने की माँग की। शिकायत की जांच डी. ऐस्स. पी. पी. बी. आई. (एचएंडएफ) की तरफ से करने उपरांत दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना बलाचौर की पुलिस ने फ़र्ज़ी ट्रवैल एजेंट चमकौर ख़िलाफ़ धारा 406,420,13 पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल एक्ट -2014 और 24 इंमीग्रेशन एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News