DC दफ्तर में जबरदस्त हंगामा, गेट फांदकर मीटिंग हॉल में दाखिल हुए किसान
punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 01:17 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा, कुनाल बांसल): अमृतसर जामनगर और बठिंडा लुधियाना ऐन.ऐच.ऐम. को लेकर ज़िला प्रशासन के साथ प्रदूषण बोर्ड और किसानों की मीटिंग रखी गई थी। इस दौरान किसानों को अंदर नहीं जाने दिया जिससे गुस्से में आकर वह फाटकों और दीवारों को फांद कर अंदर घुस गए। इतना ही नहीं डी.सी. मीटिंग हॉल में डिप्टी कमिश्नर की मैन कुर्सी पर जाकर किसान महिलाओं ने कब्ज़ा कर लिया।
किसानों का कहना है कि ज़िला प्रशासन की आज किसानों के साथ मीटिंग रखी थी परन्तु नकली किसान बैठा कर डिप्टी कमिशनर और दूसरे आधिकारियों के साथ मीटिंग कर थे,जो बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि असली किसान डिप्टी कमिशनर दफ़्तर के बाहर मीटिंग के लिए जाने के लिए खड़े थे।
इस संबंधी तहसीलदार सुखवीर ने आकर किसानों को विश्वास दिलाया कि दोनों मीटिंग अब रद्द कर दीं गई है। लेकिन किसान अब लिखित लेने पर अड़े रहे और मीटिंग हॉल के अंदर ही बैठ किसान यूनियन ज़िंदाबाद के लगा रहे है। इतना ही नहीं डी.सी. की मैन कुर्सी पर भी किसान महिलाओं की तरफ से मीटिंग हॉल में बैठ कर नारेबाज़ी की गई।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here