एक बार फिर Congress प्रभारी की मौजूदगी में जबरदस्त हंगामा, आपस में भिड़े वर्कर

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 02:42 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है। नवांशहर के बाद अब अमृतसर में भी कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में कांग्रेस वर्कर आपस में भिड़ते हुए नजर आए। मिली खबर के अनुसार आज अमृतसर में कांग्रेस की मीटिंग रखी गई थी। इस दौरान ओ.पी. सोनी और कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला के समर्थक कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में आपस में भिड़ गए। 

गौरतलब है कि आज की मीटिंग लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए रखी गई थी, जिसमें अमृतसर से ओ.पी. सोनी का नाम सामने आते ही सांसद गुरजीत औजला के समर्थक भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद ओ.पी. सोनी के समर्थकों ने भी नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान ओ.पी. सोनी के समर्थकों ने आरोप लगाए के कांग्रेस पार्टी लगातार हिन्दू चेहरे को अनदेखा कर रही है और इस बार हिन्दू चेहरा आगे लाना चाहिए। इसी बात को सुनकर सांसद औजला ने कहा कि ये गुरुओं का शहर है यहां पर सिख भी जरूरी और हिन्दू भी। इसका फैसला पार्टी करेगी।

इस हंगामे के दौरान कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता  के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीटिंग कांग्रेस वर्करों के लिए रखी गई है। इसमें लोकसभा उम्मीदवार की तलाश नहीं की जा रही है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव को लेकर रणनीति बना रहा है। अमृतसर में रखी इस मीटिंग में नवजोत सिद्धू उपस्थित नहीं हुए, जबकि वह अमृतसर के सांसद रह चुके हैं। सिद्धू कांग्रेस प्रभारी द्वारा हर जिले में की जा रही मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं। सिद्धू के मीटिंग में गैर हाजिर रहने पर राजा वड़िंग ने कहा कि जरूरी नहीं हर व्यक्ति कैमरे में नजर आए। वहीं प्रताप बाजवा ने इस हांगामे में बारे आपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

आपको बता दें इससे पहले नवांशहर में बलाचौर में रखी मीटिंग में कांग्रेस वर्कर आपस में भिड़ गए थे। उस समय में कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र व मनीष तिवारी ने मामला शान्त करवाकर मीटिंग को सफल बनाया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News