सिद्धू के समर्थन में बाजवा का बयान, 'भारत ने चूड़ियां नहीं पहन रखी'

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 04:29 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा स्‍थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सर्मथन में उतर आए हैं। उनका कहना है कि सिद्धू ने कोई गलत बयान नहीं दिया है और यह अब प्रधानमंत्री मोदी ने देखना है कि पाकिस्तान के साथ कैसे निपटना है। 

PunjabKesari
बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान तो मजीठिया की बहन हरसिमरत कौर बादल भी गई थी तो उसे कोई गलत क्यों नहीं कह रहा। सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं, इसलिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जवाब दे। 

PunjabKesari

बाजवा ने कहा कि डोभाल का बेटा पाकिस्तान का पार्टनर है तो फिर वह देशद्रोही क्यों नहीं है। हिन्दोस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी वो पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देगा, जिसके लिए भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट है। तृप्त राजिन्दर बाजवा ने कहा कि पुलवामा हमला केंद्र सरकार की फेलियर का नतीजा है क्योंकि सोचने वाली बात है कि इतने किलो का बारूद आख़िर आ कहां से गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News