रेलवे स्टेशन पर हंगामा, रिश्तेदार को लेने आए युवक से टी.टी.ई. ने की मारपीट
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 10:51 PM (IST)

जालंधर : जालंधर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया, जब टी.टी.ई. ने एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी। दरअसल अपने रिश्तेदार को स्टेशन लेने आए एक युवक को टी.टी.ई. ने पकड़ लिया तथा अपने दफ्तर में ले जाकर उससे मार पिटाई की। इतना ही नहीं उसे प्लेटफार्म की टिकट न लेने पर 600 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया गया। वहीं पीड़ित रोहित का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा आज अपने किसी रिश्तेदार को लेने स्टेशन आया था। जिसके बाद जब वह स्टेशन से बाहर निकलने लगे तो टी.टी.ई. ने उन्हें रोक लिया तथा टिकट की मांग करने लगा। और उससे बहस शुरू कर दी। जिसके बाद उसने उसे अपने दफ्तर में ले जाकर पहले तो मारपीट की और बाद में 600 रुपए जुर्माना भी वसूल लिया गया।