सिद्धू के Surrender करने को लेकर अकाली नेता ने किया ट्वीट, पढ़कर आपकी भी छूट जाएगी हंसी
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 03:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : सिद्धू को लेकर अकाली दल के नेता परमहंस सिंह रोमाना का ट्वीट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के रोड रेज मामले को लेकर एक साल की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगने को लेकर अकाली दल के नेता ने सिद्धू पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ''हाथी ते चढ़ने वेले ता सेहत वधिया सी, surrender करन वेले चित्त घाऊं माऊं हुंदा है?? Where is the ‘submit to majesty of law’, रात दे वपारी लद्दे गए??''
अकाली नेता परमबंस सिंह रोमाना ने कहा कि कल जब सजा की घोषणा की तो नवजोत सिंह सिद्धू महंगाई के विरोध में पटियाला में हाथी पर सवार थे। सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट किया कि वे कानून का पालन करेंगे। बता दें इससे पहले सिद्धू को लेकर राणा गुरजीत और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here