अहम खबरः Twitter ने फिर बंद किए किसान आंदोलन के अकाउंट्स

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 11:52 AM (IST)

पटियाला(परमीत): सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने किसान संघर्ष के साथ जुड़े अकाउंट फिर से बंद कर दिए हैं। यह मुहिम देख रहे माणिक गोयल ने बताया कि ट्विटर ने यह कार्रवाई केंद्र सरकार की तरफ से धमकी देने के बाद की है। 

उसने बताया कि Tractor to twitter के साथ उनकी तरफ से बनाए बेकअप खाते और मुहिम के साथ जुड़े कई निजी खाते भी बंद कर दिए गए हैं। ट्विटर ने कुछ दिन पहले भी किसान संघर्ष से जुड़े अकाउंट सस्पैंड कर दिए थे लेकिन सोशल मीडिया पर तूफ़ान उठने के बाद में देर रात यह बहाल कर दिए गए थे। कल केंद्र सरकार ने ट्विटर को हिदायत दी थी कि वह किसानों के हैशटैग के साथ संबंधित सामग्री और खातों को हटाए। सरकार ने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि ट्विटर  ने सरकार की हिदायतें मुताबिक काम न किया तो फिर माइक्रोब्लॉगिंग साइट के खिलाफ सज़ायोग कार्रवाई भी की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News