Golden Temple में शर्मनाक घटना: निहंगों ने दो युवकों को सिखाया सबक

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 07:22 PM (IST)

अमृतसर : श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) जैसे पवित्र स्थल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां गोल्डन टेंपल की पार्किंग में नशा करते दो युवकों की निहंगों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को हैरान कर दिया, बल्कि सिख समुदाय में भी गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह कुछ श्रद्धालु माथा टेकने के बाद अपनी गाड़ी लेने पार्किंग पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि एक कार में बैठे दो युवक नशा कर रहे हैं। यह दृश्य देखकर श्रद्धालुओं ने तुरंत निहंग सुखजिंदर सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही निहंग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की कार को घेर लिया तथा युवकों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर काफी हंगामा मच गया और देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।  एक और चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस कार में युवक बैठे थे, उस पर निशान साहिब का झंडा लगा हुआ था। कार का नंबर मुक्तसर जिले का बताया जा रहा है। घटना के बाद दोनों युवक कार लेकर वहां से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना ई-डिवीजन के SHO हरमनदीप सिंह ने बताया कि “मामले की वीडियो हमारे पास है। नशे की बात की पुष्टि की जा रही है। अगर जांच में यह साबित होता है कि युवक नशा कर रहे थे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News