शर्मनाकः दिव्यांग से अननैचुरल सैक्स करवा बनाया MMS, हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 08:42 AM (IST)

जालंधर (प्रीत): स्थानीय मोहल्ला करारखां में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मोहल्ले के केबल आप्रेटर के दफ्तर में दिव्यांग बच्चे से एक लड़के ने अननैचुरल सैक्स करवाया और फिर मोबाइल पर क्लिप बना कर वायरल कर दी। जब दिव्यांग बच्चे के परिजनों को घटना का पता चला तो मोहल्ले में हंगामा हो गया। लोग थाना नम्बर 3 पहुंचे और केबल आप्रेटर तथा सब्जी विक्रेता के बेटे के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी।
इलाका वासियों ने बताया कि दिव्यांग बच्चा मोहल्ले के लिए लक्की कहा जाता है। मोहल्ले में अगर कोई नया व्हीकल तक लाता है तो पहले उसे बिठाया जाता है। मोहल्ले के लोग उसे प्यार करते हैं। सिख तालमेल कमेटी के तेजिन्द्र परदेसी ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: थाना प्रभारी
थाना नम्बर 3 के इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है। दोनों पक्षों को शाम के समय बुलाया गया था लेकिन आरोपी पक्ष की तरफ से कोई नहीं आया। जांच के पश्चात आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।