हरपाल चीमा के नेतृत्व में कई मशहूर शख्सियतें हुई ''आप'' में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 10:38 AM (IST)

मोहाली/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) को सोमवार को उस समय उत्साह मिला जब कई प्रमुख शख्सियतें अपने सैंकड़ों साथियों समेत 'आप' में शामल हो गई। 'आप' के सीनियर नेता और विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा समेत मोहाली से 'आप' उम्मीदवार कुलवंत सिंह, राजपुरा से 'आप' उम्मीदवार नीना मित्तल और जनरल सचिव हरचन्द सिंह बर्स्ट की तरफ से आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस दौरान उनको रस्मिया तौर पर पार्टी में शामिल किया किया गया। उनका 'आप' के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल और 'आप' पंजाब के प्रधान भगवंत मान की तरफ से पार्टी में स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः CM चन्नी ने घायल पुलिसकर्मी के लिए ऐसे दिखाई दरियादिली

PunjabKesari

सोमवार को पटियाला से दविन्दर पाल सिंह वालों (सेवामुक्त ए.डी.सी.), अमलोह तों हरप्रीत सिंह (हलका प्रधान- वाई.ए.डी.), वाई.एस. मत्ता (सेवामुक्त जज), श्री मुक्तसर साहिब से एडवोकेट हरदीप सिंह बांगल (जिला बार एसोसीएशन के प्रधान), लुधियाना से गुरदीप सिंह (जिला जनरल सचिव-एस.ए.डी.), बठिंडा देहाती से बलजिन्दर सिंह बब्बी (जिला जनरल सचिव यूथ कांग्रेस) और मोहाली से सोहण सिंह बावा (पूर्व जिला बसपा प्रधान), फतेहगढ़ साहिब जिले से बलवान सिंह (पूर्व सरपंच और शिरोमणि अकाली दल के जिला जनरल सचिव), अशोक कुमार (जिला प्रधान लोग स्वराज पार्टी), स्वर्ण सिंह सुहाघड़ी (जनरल सचिव जिला किसान सैल), नंबरदार हरबंस सिंह, बैसाखी राम नबीपुर, सतनाम सिंह नबीपुर, एडवोकेट गुरदीप बिम्बरा (पूर्व संयुक्त सचिव जिला बार एसोसीएशन), एडवोकेट सन्दीप बराड़ और एडवोकेट सतविन्दर मान (पूर्व प्रधान के.जी.एस.यू. चंडीगढ़) आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके हरपाल चीमा ने कहा कि पूरे पंजाब में अधिक से अधिक लोग ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उनको यहां ही पंजाब का भविष्य नजर आता है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस कैम्पेन कमेटी ने launch किया पार्टी का नारा, चन्नी, जाखड़, सिद्धू सहित हाईकमान ने भी जताई सहमति

PunjabKesari

यहां पत्रकारों को संबोधन करते हरपाल चीमा ने कांग्रेस सरकार की तरफ से टैक्स देने वालों की मेहनत की करोड़ों की कमाई झूठे इश्तिहारों पर बर्बाद करने की आलोचना करते कहा कि पंजाब के लोग 14 फरवरी को कांग्रेस के हर झूठ का मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन कहा कि पंजाब निवासी शिरोमणि अकाली दल (बादल) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते, क्योंकि इन (अकाली-भाजपा) ने अपने राजनीतिक एजेंडों के लिए पंजाब के वोटरों को बांटने के लिए अपने पिछले राज दौरान बेअदबी की घटनाओं का इस्तेमाल किया है। साल 1986 में नकोदर और 2015 में बरागड़ी में बेअदबी की घटनाएं इसकी उदाहरणें हैं।

यह भी पढ़ेंः लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में एन.आर.आई. दम्पत्ति को बनाया निशाना, आभूषण व नकदी लेकर हुए फरार

विधानसभा मतदान के लिए टिकटों की बांट में आम आदमी पार्टी की तरफ से 'डबल डील' करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते चीमा ने कहा कि कुछ लोग राजनीति में निजी और स्वार्थी एजेंडे रखते हैं और जब उनके मंसूबे फेल हो जाते हैं तो वह आरोप लगाना शुरू कर देते हैं। चीमा ने दावा किया कि ‘आप’ ने 80 प्रतिशत टिकटें अपने कोर वालंटियरों को दीं हैं और ऐसा करने वाली केवल आप पार्टी है। चुनाव संहिता लगने के बाद भी पुलिस के तबादलों की खबरें पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते चीमा ने कहा कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो 'आप' उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है और इसमें शामिल सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती है। हरपाल चीमा ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी चयन कमीशन की सभी हिदायतों और कोविड के साथ संबंधित दिशा-निर्देशों की पालना करेगी क्योंकि लोगों की सेहत 'आप' के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News