टंकी पर चढ़े बेरोजगार अध्यापक 11 दिनों बाद उतरे नीचे, सामने रखी ये मांगें

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 06:06 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, टीनू, सुमित): बेरोजगार ई.टी.टी. अध्यापकों की नई पोस्टों के विज्ञापन जारी करने और 2364 पोस्टों संबंधी जारी किए इश्तिहार के बाद शामिल की अतिरिक्त शर्तें हटाने और अन्य मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से महेंद्रा कॉलेज पटियाला में बनी टंकी पर चढ़े जलालाबाद और फिरोजपुर के साथ संबंधित बेरोजगार ई.टी.टी. अध्यापकों को विधायक रमिन्दर आवला के बेटे जतिन आवला तथा बीसी कमिश्न के सीनियर वाईस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने मांगों को पूरा करवाए जाने का भरोसा देते हुए टंकी से नीचे उतारा। 

टंकी पर चढ़ने वाले बेरोजगार अध्यापकों में गुरभेज सिंह नुकेरिया और मनोज कुमार फिरोजपुर शामिल थे। जो पिछली 4 जनवरी से टंकी पर चढ़े हुए थे। आज 15 जनवरी को हलका जलालाबाद के विधायक रमिंदर आवला के बेटे जतिन आवला और बीसी कमिश्नर के वाइस चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बच्चा कम्बोज के भरोसे के बाद उन्हें नीचे उतारा गया और उन्हें जूस पिला कर तथा मांग पत्र लेने के बाद मांगों को पूरा करवाए जाने का भरोसा दिया। 

PunjabKesari

बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापकों की क्या हैं मांगें? 
- ई.टी.टी. के पदों समय पर पहल के आधार पर ई.टी.टी. टैट पास उम्मीदवारों को विचारा जाए।
- 10 हजार ई.टी.टी. अध्यापकों के पदों की भर्ती का इश्तिहार जारी किया जाए।
- शिक्षा प्रोवाइडर और वालंटियरों को दिए गए अतिरिक्त अंकों की शर्त हटाई जाए।
- उच्च योग्यता के नंबरों की शर्त हटाई जाए क्योंकि जिस समय ईटीटी की गई उसमें प्राथमिक योग्यता व थी।
- उम्र हद में छूट दी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News