स्कॉलरशिप घोटाले में केंद्रीय मंत्री डा. गहलोत ने दिया विभागीय जांच का आदेश: सोम प्रकाश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 02:09 PM (IST)

होशियारपुर(जैन,शर्मा): केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डा. थापर चंद गहलोत ने दलित छात्रों के लिए केंद्रीय पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में हुए 63.91 करोड़ के घोटाले संबंधी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने इस संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व केंद्रीय मंत्री डा. गहलोत को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की थी। 

केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के अनुसार इस घोटाले की जांच कर रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोज ने पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन को सौंपी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि दलित छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप का पैसा कैबिनेट मंत्री ने विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार कर अपने चहेतों को बांट डाला। इसका संज्ञान लेते हुए डा. गहलोत ने केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के 2 अधिकारियों को विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News