मामूली बात को लेकर गुस्से में आए नौजवानों ने दागे फायर, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 02:11 PM (IST)

गुरदासपुर (अवतार सिंह): गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित मोहन प्लाजा के पास बन रही नई गली के बाहर गाड़ी लगाकर रास्ता बंद होने के कारण देर रात हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसरा गुस्से में आए कुछ अज्ञात नौजवानों ने खड़ी गाड़ी पर तीन फायर किए और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इस घटना की वीडियो सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जांच के दौरान पुलिस ने 2 खाली खोल भी बरामद किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गाड़ी के मालिक ने बताया कि मोहन प्लाजा के सामने नई गली बन रही थी और इसे लोगों के कहने पर गाड़ी लगाकर बंद किया हुआ था। गली में जाने के लिए कुछ रास्ता भी छोड़ा हुआ था पर रात को कुछ अज्ञात नौजवानों ने गुस्से में आ कर उनकी गाड़ी के सामने शीशे पर 3 फायर कर शीशा तोड़ दिया और गाड़ी की बुरी तरह से तोड़-फोड़ की है। उन्होंने बताया कि इन अज्ञात नौजवानों की वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने मांग की है कि इन अज्ञात नौजवानों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. सिटी डॉ. रिपुतापन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और सी.सी.टी.वी. फुटेज को कब्जे में लेकर इन व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर दो खोल भी बरामद हुए हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर अगली बनती कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है और इन व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here